दिल्ली: चोरी करने से पहले चोर ने जमकर लगाए ठुमके, सीसीटीवी में कैद फुटेज

आपने अक्सर चोरी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या कभी चोरों को चोरी करने से पहले नाचते हुए देखा है क्या।

आपने अक्सर चोरी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या कभी चोरों को चोरी करने से पहले नाचते हुए देखा है क्या।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दिल्ली: चोरी करने से पहले चोर ने जमकर लगाए ठुमके, सीसीटीवी में कैद फुटेज

चोरी करने से पहले चोर ने जमकर लगाए ठुमके (ANI)

आपने अक्सर चोरी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या कभी चोरों को चोरी करने से पहले नाचते हुए देखा है क्या दिल्ली के नॉवेल्टी सिनेमा के पास कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला

Advertisment

चोरी करने आये चोर सीसीटीवी देखते ही शर्ट के बटन खोल मिथुन स्टाइल में डांस करने लगा न्यूज एजेंसी ANI ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया, जिसमें चोर गली में घुसता है और कैमेरा देखते ही नाचना शुरू कर देता है

इसके बाद अन्य चोर घुसते है और चेहरा छुपाने के लिए रुमाल से अपना मुंह ढक लेते है बताया जा रहा है कि इन चोरों ने 4 दुकानों के शटर उठाकर लाखों का माल उड़ा लिया

सुबह जब दुकानों के मालिक आए तो उन्हें चोरी का पता चला। सीसीटीवी में कैद इस वीडियो में बिना किसी खौफ के पहले चोर झूमता है और फिर अपने साथियों को आने का इशारा करता है। यह वीडियो मंगलवार सुबह करीब 4 बजे की है। 

अपने साथियों के साथ मिलकर ये चोर दुकानों के शटर तोड़ने की कोशिश करता है और लाखों का समान लेकर फरार हो जाता है

चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से हुई टक्कर, मौके से फरार हुआ ड्राइवर

Source : News Nation Bureau

Crime delhi thieves thieve dancing
Advertisment