/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/19/55-satendrajain.jpg)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर CBI जांच के सिलसिले में पहुंची। CBI ने सत्येंद्र जैन की पत्नी से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर पूछताछ की। इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ की।
CBI को मनी लॉड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन की पत्नी से पूछताछ करनी थी और जैन की पत्नी ने ही सीबीआई को अपनी सहूलियत के हिसाब से समय और जगह बताई थी।
#UPDATE: CBI's visit to Satyender Jain's residence today came after the minister's wife intimated a time and place of her convenience to CBI
— ANI (@ANI_news) June 19, 2017
जैन पर कोलकाता की कुछ कंपनियों के जरिए धन शोधन में संलिप्त होने का आरोप है।
उन पर 2010-12 में भी इन कंपनियों और दिल्ली की एक कंपनी के जरिए 11.78 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप है। आयकर विभाग ने सीबीआई को इस मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने कथित तौर पर हवाला लेन देन से जुड़ी कंपनियों से कथित संबंध को लेकर सितंबर 2016 में जैन को सम्मन किया था।
हालांकि, जैन ने अपने खिलाफ लगे इन सभी आरोपों को खारिज किया है।