दिल्ली पुलिस की इज्जत नीलाम कर गए डिपार्टमेंट के दो अधिकारी, CBI ने रंगे हाथों दबोचा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी अलग-अलग मामलों में की गई है, जो अलग-अलग थानों में कार्यरत थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
CBI arrested 2 Delhi Police Officers

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सुर्खियों में रहने वाली दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को इस बार अपने भ्रष्ट अधिकारियों (Corrupt Officers) की वजह से शर्मसार होना पड़ा है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को रिश्वतखोरी के मामले में दिल्ली पुलिस के दो हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस के दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी अलग-अलग मामलों में की गई है, जो अलग-अलग थानों में कार्यरत थे.

Advertisment

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अजीत शर्मा को दो व्यक्तियों राकेश गुप्ता और लाला से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- ट्रंप बने दो बार महाभियोग झेलने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति, सियासी संकट

अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी ने कनॉट प्लेस इलाके में रोड साइड में दुकान चलाने के लिए रिश्वत की मांग की थी. अधिकारी ने कहा, सीबीआई ने जाल बिछाया और शर्मा को शिकायतकर्ता से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

उन्होंने कहा कि एक अन्य मामले में एजेंसी ने भजनपुरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संजीव कुमार को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि थाने में दर्ज चोरी के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए संजीव कुमार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की. उसे भी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Source : News Nation Bureau

हेड कॉन्स्टेबल दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल Bribery Delhi Police Head Constable सीबीआई delhi-police दिल्ली पुलिस रिश्वत cbi bribe Head Constable
      
Advertisment