BJP पार्षद को रिश्वत लेते CBI ने धरा, पार्टी से भी निलंबित

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अंतर्गत वसंत कुंज से पार्षद मेहलावत को 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अंतर्गत वसंत कुंज से पार्षद मेहलावत को 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Manoj Ahlawat

10 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों धर् गए बीजेपी पार्षद मनोज मेहलावत.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के एक भाजपा पार्षद को कुछ निर्माण कार्यो से जुड़े रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि भाजपा से जुड़े आरोपी मनोज मेहलावत दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से पार्षद हैं. इसके बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गिरफ्तार नगर निगम पार्षद को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. 

Advertisment

एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अंतर्गत वसंत कुंज से पार्षद मेहलावत को 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया. उसने कथित तौर पर बिना किसी बाधा के घर के निर्माण की अनुमति देने के लिए रिश्वत की मांग की थी. गिरफ्तार पार्षद को विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 

उसकी गिरफ्तारी के बाद, दिल्ली भाजपा ने कहा कि मेहलावत को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. दिल्ली के भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा, 'भ्रष्टाचार के लिए अपनी शून्य-सहिष्णुता नीति के तहत दिल्ली भाजपा आपको (मेहलावत को) आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करती है.'

Source : News Nation Bureau

cbi judicial custody bribe Arrest रिश्वत vasant kunj गिरफ्तार BJP Councillor Manoj Mehlawat सीबीई बीजेपी पार्षद मनोज मेहलावत
      
Advertisment