/newsnation/media/media_files/2025/02/04/181GLMwYo8ad7MTHMUNK.png)
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम केजरीवाल पर FIR Photograph: (Social Media)
दिल्ली में विधानसभा चुनावों की वोटिंग से ठीक पहले हरियाणा में दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. शाहाबाद के एडवोकेट जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शाहाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है.
पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा यमुना के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेजने का बयान दिया था. एडवोकेट जगमोहन मनचंदा ने इस बयान को दलगत राजनीति बताते हुए अदालत में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी, इसके बाद शाहाबाद थाना में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया.
शाहबाद पुलिस थाने में हुई एफआईआर
शाहबाद पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और आगामी जांच जारी है.