Delhi Metro : वॉयलेट लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो, प्लेटफॉर्म पर बढ़ी भीड़

डीएमआरसी के अनुसार यह गड़बड़ी वॉयलेट लाइन पर है.

डीएमआरसी के अनुसार यह गड़बड़ी वॉयलेट लाइन पर है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Delhi Metro : वॉयलेट लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो, प्लेटफॉर्म पर बढ़ी भीड़

मेट्रो की गड़बड़ी के कारण

राजधानी दिल्ली में ईद की छुट्टी के बाद जब गुरुवार को लोग अपने घरों से दफ्तरों और कॉलेज आदि के लिए निकले तो एक बार फिर मेट्रो की गड़बड़ी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. डीएमआरसी के अनुसार यह गड़बड़ी वॉयलेट लाइन पर है. बताया जा रहा है कि वॉयलेट लाइन पर नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से लेकर बदरपुर लाइन के बीच मेट्रो देरी से चल रही है. इसके अलावा अन्य सभी लाइनें सामान्य रूप से काम कर रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ईद मनाने के बाद लौट रहे एक लाख का इनामी बदमाश को पुलिस ने कर दिया ढेर

पीक आवर में इस देरी के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ भी है और मेट्रो भी खचाखच भरी मिल रही है. DMRC की तरफ से जल्द ही सेवाएं सामान्य होने की बात कही गई है.

Source : News Nation Bureau

dmrc capital delhi Metro Disturb METRO problem Violet line
Advertisment