Advertisment

मनमोहन के वीडियो को लेकर कांग्रेस ने BJP पर किया वार, कही ये बात

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘लियाकत-नेहरू समझौता और 1971 की बात की जा रही है. क्या यह तुलनीय है? विभाजन के दौरान क्या हुआ, क्या यह आज तुलनीय है?’

author-image
nitu pandey
New Update
Abhishek

अभिषेक मनु सिंघवी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की नागरिकता की वकालत करने वाले मनमोहन सिंह के वीडियो को भाजपा द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि आज की स्थिति से उसकी तुलना करना फर्जी और कपटपूर्ण है क्योंकि किसी भी पिछली सरकार को इस उद्देश्य के लिए कानून में बदलाव नहीं करना पड़ा था. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘लियाकत-नेहरू समझौता और 1971 की बात की जा रही है. क्या यह तुलनीय है? विभाजन के दौरान क्या हुआ, क्या यह आज तुलनीय है?’

उन्होंने कहा, ‘ये उदाहरण फर्जी, कपटपूर्ण हैं.’ उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच मनमोहन सिंह नीत सरकार ने लोगों को नागरिकता देने के लिए कोई नया कानून पारित नहीं किया.

इसे भी पढ़ें:बेंगलुरु सेंट्रल के DCP चेतन सिंह राठौर ने प्रदर्शनकारियों के साथ गाया राष्ट्रगान, फिर हुआ ये, देखें Video

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आप किसी अधिसूचना के माध्यम से कुछ लोगों को (यह) दे सकते हैं. लेकिन आज आप तीन देशों में समुदायों का नाम लेकर एक नया कानून लाए. कोई भी सरकार इस तरह का नया कानून नहीं लायी. क्या वाजपेयी सरकार ऐसा कोई कानून लायी....’

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे संविधान या कानून का आधार नहीं था. इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी और न ही किसी ने इसका प्रस्ताव किया था.’

और पढ़ें:CAA-NRC के खिलाफ भारत बंद का बिहार में भी असर, 248 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विपक्षी दलों के हमलों के बीच भाजपा ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2003 में राज्यसभा में दिये भाषण की क्लिप जारी की जिसमें उन्होंने बांग्लादेश जैसे देशों के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने में ‘उदारवादी’ रुख अपनाने की वकालत की थी.

Source : Bhasha

CAA Protest Manmohan Singh caa
Advertisment
Advertisment
Advertisment