नागरिकता कानून (Citizenship amendment act 2019) के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई हिंसा के बाद आज यानि बुधवार को दिल्लीवासियों को यातायात से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं. दरअसल, नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन की वजह से यातायात बाधित है. इसी को देखते हुए आज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: CAA Protest: जाफराबाद और मौजपुर - बाबरपुर स्टेशन को किया गया बंद
ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी, ' रोड नंबर 13 को बंद कर दिया गया है. मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के रोड नंबर 13 को ट्रैफिक मूवमेंट्स के लिए बंद कर दिया गया है. नोएडा से आनेवाले लोगों को सलाह है कि वे दिल्ली पहुंचने के लिए अक्षरधाम और डीएनडी का प्रयोग करें.' इसके अलावा कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले ओखला अंडरपास को भी बंद कर दिया गया है.
Similarly people going to Noida from Mathura road are advised to take ashram chowk ,DND or Noida link road. Okhla underpass going towards Kalindi Kunj is also closed for traffic movement.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 18, 2019
बता दें कि मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद-सीलमपुर (Jafrabad-Seelampur) इलाके में काफी हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान जमकर बवाल हुआ, गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. इसी के साथ जाफराबाद में भी लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किए हैं. इस प्रदर्शन में कुल 18 लोग जख्मी हुए थे, घायलों में 11 दिल्ली पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी और 7 आम नागरिक हैं. इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर फिलहाल 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
सूत्रों के अनुसार, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रदर्शन करना पड़ा था, पुलिस ने कई जगहों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. उपद्रवियों ने डीटीसी को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भेदभाव वाले संविधान विरोधी नये नागरिकता कानून को वापस लिया जाए.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो