केजरीवाल बोले, दिल्ली पर थोपे गए उपचुनाव से विकास में आएगी रुकावट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने को आरोप लगाया है 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिल्ली के लोगों पर उपचुनाव थोपे गए हैं। इसके साथ ही कहा है कि इस फैसले से अगले दो सालों के लिये विकास के काम में बाधा आएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने को आरोप लगाया है 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिल्ली के लोगों पर उपचुनाव थोपे गए हैं। इसके साथ ही कहा है कि इस फैसले से अगले दो सालों के लिये विकास के काम में बाधा आएगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
केजरीवाल बोले, दिल्ली पर थोपे गए उपचुनाव से विकास में आएगी रुकावट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने को आरोप लगाया है 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिल्ली के लोगों पर उपचुनाव थोपे गए हैं। इसके साथ ही कहा है कि इस फैसले से अगले दो सालों के लिये विकास के काम में बाधा आएगी।

Advertisment

आप को झटका देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उसके 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के चुनाव आयोग के फैसले पर मुहर लगा दी है।

इन विधायकों के संसदीय सचिव के तौर पर नियुक्ति हुई थी। लेकिन इसे लाभ का पद माना गया और इन विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया।

केजरीवाल ने दावा किया है कि इन विधायकों को कभी एर रुपया भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, 'मैंने इन 20 विधायकों को अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी दी थी। इन्हें स्कूलों, अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के देख-रेख की जिम्मेदारी दी गई थी। एक विधायक पर सरकारी स्कूलों की जिम्मेदारी थी।'

उन्होंने कहा, ' इन विधायकों को स्कूल की निरीक्षण करना था कि क्लास में टीचर्स आए हैं या नहीं। इस काम के लिए वो अपनी जेब से खर्च करते थे। हमने इन 20 विधायकों को एक भी रुपया नहीं दिया।'

और पढ़ें: खत्म हुआ अमेरिकी शटडाउन , वोटिंग के लिए तैयार हुए डेमोक्रेट्स

उन्होंने कहा कि वो बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि वो सच्चाई के मार्ग पर चल रहे हैं और दिल्ली की जनता उनके साथ है।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक खुला पत्र दिल्ली के लोगों के नाम लिखा था और इन विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने को गंदी राजनीति करार दिया था। साथ ही जनता से अपील की थी कि वो बीजेपी को सबक सिखाएं।

और पढ़ें: लोया मामला: SC में अमित शाह के जिक्र पर वकीलों के बीच तीखी बहस

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Manish Sisodia 20 AAP MLA disqualification
Advertisment