/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/28/s-jaishankar-100.jpg)
ब्रिक्स नेताओं के साथ भारत ने की बैठक( Photo Credit : ANI)
भारत ने मंगलवार को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में इस बात पर जोर दिया कि कोरोना वायरस (Coronavirus)महामारी के कारण उत्पन्न संकट के प्रभाव को कम करने के लिये कारोबार को समर्थन देने की जरूरत है ताकि इससे मुकाबला करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि आजीविका का नुकसान नहीं हो. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित पांच प्रमुख देशों के ब्रिक्स ( BRICS)समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में यह बात कही .
बैठक में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आपसी सहयोग को और अधिक गहरा बनाने पर जोर दिया गया . उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक ढांचे को आकार प्रदान करने में इस समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है. ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) एक प्रभावशाली समूह है जो 3.6 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करता है . इस समूह का कुल जीडीपी 16 हजार 600 अरब डालर है. ब्रिक्स समूह के सभी देश अभी कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हैं.
इसे भी पढ़ें:COVID-19 वायरस के निर्माण को लेकर वुहान ने दिया जवाब, कहा- हमारी क्षमता नहीं है
जयशंकर ने कहा, ‘हमें कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर कारोबार की मदद करने और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि लोग अपना जीविकोपार्जन नहीं गवांएं . ’
EAM highlighted initiatives taken early by India in wake of #COVID19 incl Aarogya Setu Citizen App & Pradhan Mantri Garib Kalyan Package. He highlighted that much before COVID was declared public health emergency of int'l concern by WHO, India instituted measures to check it:MEA https://t.co/HOmvD2Tyvn
— ANI (@ANI) April 28, 2020
उन्होंने कहा कि इस महामारी और इससे उत्पन्न चुनौतियों ने बहुस्तरीय व्यवस्था में सुधार की जरूरत को रेखांकित किया है . विदेश मंत्री ने कहा कि महामारी के कारण न केवल लोगों के स्वास्थ्य एवं मानवता के समक्ष खतरा उत्पन्न हुआ है बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर प्रभाव पड़ा है . इसके कारण वैश्विक कारोबार और आपूर्ति श्रृंखला में भी बाधा आई है .
इसे भी पढ़ें:अर्धसैनिक बलों में कोरोना से पहली मौत,CRPF अधिकारी की मौत, अमित शाह ने जताया शोक
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से सभी क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे रोजगार एवं आजीविका को नुकसान की स्थिति उत्पन्न हो गई है . उन्होंने कहा कि ऐसे में कारोबार, खास तौर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों को समर्थन दिये जाने की जरूरत है . बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो अराउजोवेरे ने हिस्सा लिया .
Source : Bhasha