logo-image

दिल्ली में कम होगा प्रदूषण!, चलेंगी HCNG से बसें, जानिए फायदे

अब सीएनजी के विकल्प के रुप में HCNG सामने आया है. बता दें कि एचसीएनजी एक तरह से सीएनजी ही है, लेकिन इसमें हाइड्रोजन मिलाया जाता है. एचसीएनजी में 18 प्रतिशत हाइड्रोजन मिला होता है.

Updated on: 20 Oct 2020, 09:09 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच एचसीएनजी बसें चलेगी. केंद्र और दिल्ली परिवहन मंत्रालय की सयुक्त पहल के बाद यह फैसला किया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 50 CNG से भी ज्यादा क्लीन फ्यूल से चलने वाली बसें चलेंगी. सरकार के मुताबिक प्रदूषण से निपटने में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में की गई यह पहल काफी कारगर साबित होगी.

यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा बोले- जल्द लागू होगा CAA, कोरोना की वजह से हुई देरी

दरअसल, नए वैकल्पिक ईंधनों पर समय-समय पर चर्चा होती रही है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के अलावा सीएनजी एक विकल्प के तौर पर सामने आया. अब सीएनजी के विकल्प के रुप में HCNG सामने आया है. बता दें कि एचसीएनजी एक तरह से सीएनजी ही है, लेकिन इसमें हाइड्रोजन मिलाया जाता है. एचसीएनजी में 18 प्रतिशत हाइड्रोजन मिला होता है. यह मिश्रण उन भारी गाड़ियों के इस्तेमाल में लाया जा सकता है जो सीएनजी से चलते हैं.