बुराड़ी हत्याकांड आरोपी ने कहा-उसका किसी और से प्यार करना मुझे गवारा नहीं था इसलिए मार डाला

दिल्ली के बुराड़ी में मंगलवार की सुबह चाकू से गोदकर लड़की की कत्ल करने वाले सनसनीखेज वारदात में आरोपी सुरेन्द्र ने कई खुलासे किये। सुरेन्द्र ने बताया कि करूणा किसी और से प्यार करती थी जो उसको नागवार गुजारा और इसके चलते उसने उस पर चाकूओं से वार कर दिये।

दिल्ली के बुराड़ी में मंगलवार की सुबह चाकू से गोदकर लड़की की कत्ल करने वाले सनसनीखेज वारदात में आरोपी सुरेन्द्र ने कई खुलासे किये। सुरेन्द्र ने बताया कि करूणा किसी और से प्यार करती थी जो उसको नागवार गुजारा और इसके चलते उसने उस पर चाकूओं से वार कर दिये।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
बुराड़ी हत्याकांड आरोपी ने कहा-उसका किसी और से प्यार करना मुझे गवारा नहीं था इसलिए मार डाला

करुणा के फेसबुक वॉल पर सुरेंद्र के साथ मिली तस्वीर

दिल्ली के बुराड़ी में मंगलवार की सुबह चाकू से गोदकर लड़की की कत्ल करने वाले सनसनीखेज वारदात में आरोपी सुरेन्द्र ने कई खुलासे किये। सुरेन्द्र ने बताया कि करूणा किसी और से प्यार करती थी जो उसको नागवार गुजारा और इसके चलते उसने उस पर चाकूओं से वार कर दिये।

Advertisment

पुलिस हिरासत में सुरेन्द्र ने बताया कि करुणा और उसकी मुलाकात तीन साल पहले हुई थी। जब करुणा सुरेंद्र के एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में पढने जाती थी। मई 2016 में सुरेंद्र ने इंस्टीट्यूट बंद कर दिया। पर पिछले कुछ दिनों से उसकी दोस्ती किसी और लड़के से हो गयी थी, जो उसे पसंद नही था। जिसका बदला लेने के लिए सुरेन्द्र ने करूणा को जीटीबी नगर बुलाया और उस पर लगातार 21 वार किये।

Source : News Nation Bureau

delhi burari murder cas
Advertisment