Advertisment

बुराड़ी कांड: 10 शवों की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आई, इस वजह से उसी घर में रहेंगे ललित के बड़े भाई दिनेश

बुराड़ी में चुंडावत परिवार के 'सामूहिक आत्महत्या' मामले में 10 शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM) आ गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बुराड़ी कांड: 10 शवों की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आई, इस वजह से उसी घर में रहेंगे ललित के बड़े भाई दिनेश

इसी घर में रहता था चुंडावत परिवार

Advertisment

बुराड़ी में चुंडावत परिवार के 'सामूहिक आत्महत्या' मामले में 10 शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM) आ गई है। पुलिस का कहना है कि सभी की मौत फांसी लगाने से हुई है। किसी के भी शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। वहीं, घर की सबसे बुजुर्ग महिला नारायणी देवी की पीएम रिपोर्ट गुरुवार तक आएगी।

जानकारी के मुताबिक, नारायणी देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर्स की एक राय नहीं है। इसीलिए डॉक्टर्स की टीम ने बीते मंगलवार को घर का मुआयना भी किया। आपस में बातचीत करने के बाद कल उनकी फाइनल रिपोर्ट दी जाएगी। बता दें कि नारायणी की बॉडी कमरे में जमीन पर पड़ी मिली थी, जबकि बाकी सभी के शव फांसी से लटके हुए थे।

ये भी पढ़ें: बुराड़ी कांड: 11 शवों का होगा मनोवैज्ञानिक पोस्टमार्टम, जानें कैसे होगी प्रक्रिया

उसी घर में रहेंगे ललित के बड़े भाई

वहीं, इस मामले में मृतक ललित के बड़े भाई दिनेश का कहना है कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं। जांच-पड़ताल पूरी होने के बाद जब पुलिस उन्हें मकान सौंपेगी तो वह अफवाहों को विराम देने के लिए अब इसी मकान में ही रहेंगे।

गौरतलब है कि नारायण देवी (77), उनकी बेटी प्रतिभा (57) और दो बेटे भावनेश (50) और ललित भाटिया (45), भावनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे मीनू (23), निधि (25) और ध्रुव (15), ललित भाटिया की पत्नी टीना (42) और उनका 15 साल का बेटा शिवम, प्रतिभा की बेटी प्रियंका (33) एक ही घर में मृत मिले थे।

ये भी पढ़ें: बुराड़ी कांड में दिल्ली पुलिस ने महिला तांत्रिक से की पूछताछ, नहीं मिला कोई सुराग

Source : News Nation Bureau

burari death case
Advertisment
Advertisment
Advertisment