/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/14/noidanithari-43.jpg)
बिल्डिंग गिरने से बच्चे की मौत (फोटो : ANI)
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-31 में एक दो मंजिला इमारत गिरने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई और 3 बच्चे घायल हो गए और कई लोगों के बिल्डिंग के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले निठारी गांव की है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर राहत कार्य चलाया जा रहा है और मलबों को हटाया जा रहा है.
अधिकारी ने कहा कि घटना शाम 4 बजे की है जब बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. स्थिति अब नियंत्रण में है. गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्णा ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी.
अधिकारी ने बताया कि चार बच्चे मलबे के नीचे दब गए जिसमें दार्जलिंग के रहने वाले लव (10) की मौत हो गई. वहीं सोनाली यादव (18), बरखा शर्मा (17) और शकील (12) को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Noida: Two injured and many feared trapped after a two storey building collapsed in Nithari village, Sector-31. pic.twitter.com/cvcpPO6iOa
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2019
नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि पुराने मकान की मरम्मत की जा रही थी और आरोप लगाया कि उसके मालिक वीजेन्द्र अवाना की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. बिल्डिंग का हिस्सा गिरने के वक्त चारों लोग गली में थे.