नहीं थी एग्जाम की तैयारी, भाई-बहन ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी

Delhi School Bomb Threat: परीक्षा की तैयारी नहीं होने पर भाई-बहन ने दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी. मामला सामने आते ही पुलिस भी हैरान रह गई.

Delhi School Bomb Threat: परीक्षा की तैयारी नहीं होने पर भाई-बहन ने दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी. मामला सामने आते ही पुलिस भी हैरान रह गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bomb blast

भाई-बहन ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी (गूगल)

Delhi School Bomb Threat: पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. 21 दिसंबर को भी द्वारका सेक्टर तीन स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए दी गई. जैसे ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. 

Advertisment

स्कूल को बम से उड़ाने की दी धमकी

स्थानीय पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्कूल व उसके आस-पास तलाशी ली. तलाशी में पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. वहीं, अब पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी किसी और ने नहीं बल्कि खुद स्कूल के छात्र ने दी. 

एग्जाम की नहीं थी तैयारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले भाई-बहन ने धमकी भरा मेल भेजा था क्योंकि दोनों भाई-बहन ने एग्जाम की तैयारी नहीं की थी. वह इस धमकीभरे मेल के माध्यम से चाहते थे कि एग्जाम को टाल दिया जाए.

यह भी पढ़ें- UP Weather: नए साल से पहले होगी झमाझम बारिश, इन क्षेत्रों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

पुलिस ने दोनों भाई-बहन को दी चेतावनी

जब पुलिस ने दोनों छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने यह बात कबूल कर ली और बताया कि पिछली कई बम की धमकी भरे मेल से उनके दिमाग में यह आईडिया आया था और एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. दोनों छात्रों की काउंसिल के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. बच्चों के माता-पिता को भी इसे लेकर वॉर्निंग दी गई है. सिर्फ परीक्षा की तैयारी नहीं होने की वजह से दोनों भाई-बहन ने अलग-अलग मेल आईडी से स्कूल में बम ब्लास्ट की धमकी दी थी.

लगातार स्कलों को बम से उड़ाने की मिल रही है धमकी

स्कूल को मेल भेजकर 100,000 डॉलर की मांग की गई थी और कहा गया था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो स्कूल को 72 घंटों के अंदर बम से उड़ा दिया जाएगा. सोमवार को भी करीब 20 स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी दी गई थी. यह पहली बार नहीं है, जब ऐसा हुआ है. पिछले एक साल से स्कूल, कॉलेज, बड़े-बड़े होटल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मंदिर, ऐतिहासिक इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही है. इन धमकीभरे मेल ने ना सिर्फ प्रशासन को परेशान कर दिया है बल्कि यह लोगों की सुरक्षा और समय को भी खराब कर रहा है.  

Delhi School Bomb Threat Latest Hindi news
      
Advertisment