दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी में दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग से 4 लोगों की मौत

देश की राजधानी में मंगलवाल तड़के भीषण हादसा हो गया. दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी (Old Seemapuri) इलाके के एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत (Four People Died) हो गई है.

देश की राजधानी में मंगलवाल तड़के भीषण हादसा हो गया. दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी (Old Seemapuri) इलाके के एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत (Four People Died) हो गई है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Seemapuri

ओल्ड सीमापुरी इलाके की एक इमारत में आग लग गई( Photo Credit : ANI)

देश की राजधानी में मंगलवाल तड़के भीषण हादसा हो गया. दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी (Old Seemapuri) इलाके के एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत (Four People Died) हो गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी है, वह तीन मंजिला है. इसकी सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बचने का मौका नहीं मिला. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक एक कमरे में आग लगने से जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें 2 युवक और दो महिलाएं बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि रात के वक्त कमरे में मच्छर मारने वाली कॉयल लगा रखी थी, जिसकी वजह से किसी चीज में आग लगी. ज्यादा धुंआ होने और कमरा छोटा होने के कारण लोगों को दम घुटने से मौत हो गई.  

Source : News Nation Bureau

Delhi Fire fire in delhi Delhi NCR seemapuri fire old seemapuri fire
      
Advertisment