logo-image

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली बम की खबर, पुलिस जांच में जुटी

रेलवे पुलिस को रात रविवार रात करीब 3 बजे किसी ने फोन पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम होने की खबर दी। खबर मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ता नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा पहुंचे।

Updated on: 21 Aug 2017, 08:54 AM

नई दिल्ली:

रेलवे पुलिस को रात रविवार रात करीब 3 बजे किसी ने फोन पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम होने की खबर दी। खबर मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ता नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा पहुंचे।

यहां पर कई ट्रेनों को रोककर जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस को किसी अंजान व्यक्ति ने रात में फोन पर यह जानकारी दी थी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम होने की संभावना है।

इस पर तुरंत ही पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया। बम निरोधक दस्ता और स्निफर डॉग को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया।

और पढ़ें: सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की अस्पताल में मौत

रेलवे स्टेशन पर सभी जगह सर्च की गई। फिलहाल पुलिस को बम जैसी कोई भी चीज रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली है। इसके बाद भी पुलिस लगातार मुस्तैदी बनाए हुए है।

बम होने के शक में पुलिस सभी ट्रेनों को 6-7 मिनट रोककर चेक कर रही है। बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रेन हादसे के बाद पूरे देश में रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पुलिस बल और अधिक मुस्तैदी से काम कर रहा है ताकि दूसरी कोई ऐसी घटना न हो।

और पढ़ें: आतंकी संगठनों में इस साल जितने जुड़े उससे ज्यादा को सेना ने मार गिराया