बीजेपी बोली- भ्रष्टाचार से ही खत्म होगी केजरीवाल की पार्टी (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में वोटिंग से ठीक पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव के रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार होने के बाद से बीजेपी हमलावर है. दानिक्स (DANICS) अधिकारी गोपाल को सीबीआई ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. बताया जा रहा है कि गोपाल कृष्ण माधव 2015 से मनीष सिसोदिया के कार्यालय में तैनात है. पीटीआई के मुताबिक, गोपाल कृष्ण माधव का नाम सरकारी वेबसाइट पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी के रूप में दर्ज है.
No OSD in a Deputy CM’s office can accept bribes without the knowledge of his political boss...
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 7, 2020
There have been several allegations of corruption on Kejriwal and Sisodia in the past too...
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ किये गए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ख़त्म होगी।
Irony! pic.twitter.com/L6uMRQIgy2
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया का OSD रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गोपाल कृष्ण माधव की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उपमुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कोई ओएसडी बिना पॉलिटीकल बॉस की जानकारी के रिश्वत नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में जियो 4 जी सिग्नल को रोकने में अक्षम : प्रशासन ने अदालत को बताया
अभी तक की जांच में पता चला है कि गोपाल कृष्ण माधव ने जीएसटी के एक मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. बताया जा रहा है कि पूरा मामला 10 लाख रुपये में तय हुआ था. देर रात माधव को रिश्वत के दो लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई की टीम गोपाल कृष्ण को गिरफ्तार पर सीबीआई मुख्यालय ले गई. यहां उससे पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार दोपहर गोपाल कृष्ण को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां सीबीआई उसकी रिमांड की मांग करेगी.