logo-image

कपिल मिश्रा के आरोप के बाद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त किए गए मंत्री कपिल मिश्रा के रविवार को अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बाद बीजेपी ने केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की है।

Updated on: 07 May 2017, 03:48 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त किए गए मंत्री कपिल मिश्रा के रविवार को अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बाद बीजेपी ने केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की है।

दिल्ली बीजेपी इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'केजरीवाल के पास मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।'

तिवारी ने कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर लिप्त हैं। कपिल मिश्रा के आरोपों से यह सिद्ध हो गया है।' मनोज तिवारी ने कहा कि मिश्रा के आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। 

और पढ़ें: कपिल मिश्रा के आरोप पर विपक्ष ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा, सिसोदिया बोले: 'सब उल जुलूल है'

आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि परसों मैंने केजरीवाल को सतेंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए लेते देखा था। सतेंद्र जैन ने अरविन्द केजरीवाल को रुपये देकर अपने रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई है। कपिल मिश्रा ने सवाल पूछते हुए कहा, 'आख़िर अरविन्द केजरीवाल को कैश की क्या जरूरत पड़ गई कि उन्हें इतने पैसे कैश में लेना पड़ा?'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा का हाहाकार- आप में भ्रष्टाचार, केजरीवाल है भ्रष्टाचारी, मंत्री से लिए दो करोड़ रुपये