logo-image

भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता सिसोदिया और केजरीवाल पर बरसे

भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता अजय शेरावत ने यहां रविवार को कहा कि जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई वालों ने पूछताछ के लिए बुलाया था, तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जनता के बीच बयान दिया था कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस पार्टी का मुखिया झूठ बोलने में माहिर हो और फिर माफी मांगने में माहिर हो, वह भरोसे के लायक नहीं है.

Updated on: 07 Nov 2022, 12:06 AM

नई दिल्ली:

भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता अजय शेरावत ने यहां रविवार को कहा कि जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई वालों ने पूछताछ के लिए बुलाया था, तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जनता के बीच बयान दिया था कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस पार्टी का मुखिया झूठ बोलने में माहिर हो और फिर माफी मांगने में माहिर हो, वह भरोसे के लायक नहीं है.

शेरावत ने कहा, ये वही अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने पहले अरुण जेटली जी पर आरोप लगाए थे, फिर नाक रगड़के माफी मांगी थी. फिर इन्होंने नितिन गडकरी जी पर आरोप लगाए थे, फिर माफी मांगी थी, अब यह सीबीआई पर आरोप लगा रहे हैं. जिस दिन सीबीआई वाले इन पर मानहानि का केस करेंगे तो ये फिर उनसे भी माफी मांग लेंगे. आम आदमी पार्टी वालों का तो यह झूठ बोलो, माफी मांगो फॉर्मेट है.

उन्होंने आगे कहा, पूछताछ का पार्ट होना तो कोई बुरी बात नहीं है. आम आदमी पार्टी वाले कहते हैं कि हम तो पाक साफ हैं, हमने कुछ किया ही नहीं है. अगर आपने कुछ किया नहीं है तो फिर एक पीए से पूछताछ पर इतना घबरा क्यों रहे हो, इतना बवंडर उस पर मचा रहे हो, वही बात हो गई कि चोर की दाढ़ी में तिनका. इसका मतलब कुछ ना कुछ तो दाल में काला है. मेरा कहना यह है कि जब आप एक मनीष सिसोदिया के पीए से पूछताछ पर इतना भड़क रहे हो, तो जिस दिन मनीष सिसोदिया जेल जाएंगे, उस दिन क्या-क्या भड़केगा.

शेरावत ने कहा कि आबकारी घोटाले के सबसे बड़े आरोपी मनीष सिसोदिया हैं और इनकी आम आदमी पार्टी का नेता विजय नायर जो इनका सोशल मीडिया संभालता था, वह जेल में है. उसको अभी तक जमानत तक नहीं मिल रही है, क्योंकि ईडी और एजेंसियों के पास इनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. कोर्ट ऐसे लोगों को जमानत नहीं देता जिनके खिलाफ पुख्ता सबूत होते हैं.

उन्होंने कहा कि सिसोदिया और आम आदमी पार्टी वालों का यह कहना कि उनका पीए अरेस्ट हो गया है, इस तरह का भ्रम फैलाना ठीक नहीं है. उनका पीए डिटेंड है. उसे पूछताछ के लिए उसको बुलाया गया है.

शेरावत ने कहा कि केजरीवाल टीवी डिबेट में लिस्ट लेकर बैठ जाते हैं और बताते हैं कि देखिए और दूसरे राज्यों में कितना प्रदूषण है. वह कहते हैं- दिल्ली में प्रदूषण के लिए सिर्फ मैं ही जिम्मेदार नहीं हूं.