BJP: भाजपा के इस दिग्गज नेता का निधन, साउथ दिल्ली सीट से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारी मतों से हराया था

BJP: दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का निधन हो गया है. उन्होंने 1991 लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारी मतों से हराया था.

BJP: दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का निधन हो गया है. उन्होंने 1991 लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारी मतों से हराया था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BJP senior Leader Vinay Kumar Malhotra Died

BJP Leader

भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार को निधन हो गया है. मंगलवार सुबह करीब छह बजे उन्होंने अंतिम सांसे लीं. वे 94 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेता के घर गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Advertisment

राजनीतिक गलियारे में उनके निधन से शोक है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ-साथ अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. मल्होत्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ संघ से निकलकर जनसंघ से भाजपा तक का सफर तय किया. 

लाहौर में हुआ था जन्म

मल्होत्रा का जन्म तीन दिसंबर 1931 में लाहौर में हुआ था. वे सात भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे. मल्होत्रा जनसंघ ​​दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (1972-75) रहे हैं और दो बार दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (1977-80, 1980-84) रह चुके हैं.  

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हराया था

मल्होत्रा का राजनीतिक सफर बहुत लंबा रहा है. केदारनाथ साहनी और मदनलाल खुराना जैसे दिग्गजों के साथ कई वर्षों तक उन्होंने काम किया है. उन्हें ही दिल्ली में भाजपा के अस्तित्व को बचाए रखने का श्रेय दिया जाता है. खास बात है कि 1999 लोकसभा चुनाव में साउथ दिल्ली सीट से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारी मतों से हराया था. 

5 बार दिल्ली के सांसद रहे 

मल्होत्रा दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे हैं. 2004 लोकसभा चुनाव में मल्होत्रा दिल्ली के एकमात्र ऐसे भाजपा उम्मीदवार थे, जिन्होंने अपनी सीट को बचाकर रखा. उनका करियर बेदाग और साफ छवि वाले नेता की रही है. 

हिंदी साहित्य में पीएचडी, खेलों में भी थी रुचि

मल्होत्रा ने हिंदी साहित्य में पीएचडी किया और डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. वे राजनीति और सामाजिक कामों के साथ-साथ दिल्ली में शतरंज और तीरंदाजी क्लब्स के प्रशासन में भी रहे हैं. 

पीएम मोदी ने जताया दुख

BJP delhi
Advertisment