BJP MLA Tajinder Pal Singh Bagga (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल गांधी को उनके दिए गए बयान पर ही घेर लिया है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा, 'गद्दारों ने भारत माता को चीरकर एक टुकड़ा चीन को दे दिया.' इसके बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल गांधी और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर हमला बोलते हुए लिखा, 'आज राहुल गांधी ने वही कहा जो 1962 से सारा देश कह रहा था, नेहरू इस देश का गद्दार था और रहेगा. मैं धन्यवाद करता हूं कि राहुल जी ने हिम्मत दिखाई और अपने नाना के कारनामें देश के सामने लाए.
आज राहुल गांधी ने वही कहा जो 1962 से सारा देश कह रहा था,नेहरु इस देश का गद्दार था और रहेगा . मैं धन्यवाद करता हूँ कि राहुल जी ने हिम्मत दिखाई और अपने नाना के कारनामें देश के सामने लाये . pic.twitter.com/r5PM7vQo6o
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 12, 2021
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन द्वारा सेनाएं हटाने की प्रक्रिया को लेकर सहमति बनने के बारे में संसद में बयान देने के एक दिन बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार ने चीन को हमारी जमीन दे दी. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा, "भारतीय क्षेत्र फिंगर 4 तक थी, फिर क्यों सैनिकों को फिंगर 3 पर लाया गया?"
राहुल गांधी ने कहा कि देपसांग, गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति को बहाल किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री को देश को जवाब देना चाहिए. राहुल ने कहा, "इस देश के क्षेत्र की रक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है. वह इसे कैसे करते हैं, यह उनकी समस्या है, मेरी नहीं."
ये भी पढ़ें: LAC Disengagement : राहुल गांधी के आरोपों पर जेपी नड्डा का पलटवार, कही ये बड़ी बात
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा था कि सेनाएं कमांड पोस्ट पर लौट आएंगी और उन्होंने कहा, "एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी और टकराव के बाद से भारत ने कुछ भी नहीं खोया है."
उन्होंने कहा था कि चीन के साथ निरंतर वार्ता से पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट से सेनाएं हटाने को लेकर सहमति बन गई है. राजनाथ सिंह ने कहा था कि चीन में पैंगोंग झील के उत्तर में और फिंगर 8 के पूर्व में अपने सैनिकों को रखेगा. भारत अपने सैनिकों को फिंगर 3 के पास अपने स्थायी ठिकाने पर रखेगा.