भाजपा महिला मोर्चा ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया

author-image
Ravindra Singh
New Update
Delhi Jal Board

दिल्ली जल बोर्ड( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर में दूषित पानी की आपूर्ति करने के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को साफ पीने का पानी मुहैया कराने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने दावा किया, ‘लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और जिसकी वजह से जलजनित बीमारियों का सामना कर रहे हैं.’

Advertisment

दिल्ली में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम पराशर झा ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग केजरीवाल के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे क्योंकि वह सुरक्षित पेयजल मुहैया कराने में नाकाम रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हाल में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की रिपोर्ट में दावा किया गया था दिल्ली में पानी के नमूने जांच में असफल रहे हैं जिसको लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

इसके पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया ने इस बात का दावा किया है कि दिल्ली के जिन 11 जगहों के पानी के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे उनमें से BIS के बाद दिल्ली जल बोर्ड ने भी सैंपल लिए गए जिसमें 8 सैंपल के पानी पीने लायक पाए गए. आपको बता दें कि इन 11 जगहों में से केंद्रीय मंत्री के घर से सैंपल नहीं मिल पाया, जबकि एक घर पर ताला लगा हुआ पाया गया जिसकी वजह से वहां से भी सैंपल नहीं मिल पाया.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बैठक के बाद बोले पृथ्वीराज चव्हाण- कई मुद्दों पर अभी बातचीत अधूरी, कल भी जारी रहेगी बैठक

इनके अलावा जनता विहार से लिए गए सैंपल का पानी टेस्ट में फेल हो गया वहां का पानी पीने लायक नहीं था जबकि अन्य 8 जगहों से लिए गए पानी के सैंपल पीने के लायक मिले है. आप विधायक ने बाताया कि इन सैंपल्स को 3 लैब में चेक करके बताया गया कि ये सैंपल 29 से 31 पैरामीटर पर इस पानी के सैंपल टेस्ट करवाए गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में पब्लिक नोटिस निकालकर ये बाताया जाएगा कि ये सैंपल किस इलाके से लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-तीर मारकर भारतीय मूल की गर्भवती महिला की पूर्व पति ने ली जान, बच्चा सुरक्षित

इसके पहले गुरुवार को केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने दिल्ली के पानी की गुणवत्ता मामले में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ ‘निराधार आरोप’ लगा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में पानी 100 फीसदी शुद्ध है तो बीआईएस मानक को अनिवार्य करें. पासवान ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) पर सवाल उठाने के लिए भी केजरीवाल की आलोचना की.

delhi jal board BJP Women Wing BJP Mahila Morcha Protest delhi water crisis
      
Advertisment