सोशल मीडिया में भाजपा नेताओं ने सीएए के समर्थन में अभियान चलाया

सपोर्ट्स सीएए’ नामक हैशटैग से पोस्ट किया गया है. जग्गी वासुदेव का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'सीएए पर फैलाए जा रहे झूठ, अफवाहों और आधे सच को न मानें.

सपोर्ट्स सीएए’ नामक हैशटैग से पोस्ट किया गया है. जग्गी वासुदेव का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'सीएए पर फैलाए जा रहे झूठ, अफवाहों और आधे सच को न मानें.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
इंस्टाग्राम पर भाजपा के चुनावी वीडियो में शाहीन बाग का प्रदर्शन भी शामिल

बीजेपी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के पक्ष में व्यापक समर्थन जुटाने के मकसद से भाजपा नेताओं ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस कानून के समर्थन में अभियान चलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कानून के समर्थन में अभियान का प्रसार करने के लिए सोमवार को आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो पोस्ट किया. मोदी ने ट्वीट किया, 'सीएए से जुड़े पहलुओं की स्पष्ट व्याख्या तथा और भी चीजें सदगुरु से सुनिए. उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ का हवाला दिया है और हमारी भाईचारे की संस्कृति का बेहतरीन तथा शानदार तरीके से उल्लेख किया है.

Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने निहित स्वार्थ वाले कुछ समूहों की गलत सूचनाओं को बेनकाब किया है.' प्रधानमंत्री की निजी वेबसाइट के ट्विटर हैंडल पर भी एक संदेश पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि सीएए उत्पीड़न का शिकार हुए शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है और इसमें किसी की नागरिकता लेने की बात नहीं की गई है. यह संदेश ‘इंडिया सपोर्ट्स सीएए’ नामक हैशटैग से पोस्ट किया गया है. जग्गी वासुदेव का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'सीएए पर फैलाए जा रहे झूठ, अफवाहों और आधे सच को न मानें. मैं सभी से, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि सीएए पर सदगुरू जी का यह तर्कपूर्ण और उसके ऐतिहासिक संदर्भ को बताता वीडियो जरूर देखें और जानें कि हमें सीएए की आवश्यकता क्यों है.'

यह भी पढ़ें-प्रशांत किशोर की मुखरता पर नीतीश के करीबी सहयोगी ने जताई असहमति

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदगुरू के उस कथन का हवाला दिया कि किसी ने अल्पसंख्यकों को भी यह संदेश पहुंचा दिया है कि उनकी नागरिकता पर खतरा है, जबकि यह बात पूरी तरह झूठ है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'तथ्यों का प्रसार करिए, झूठ का नहीं. पिछले छह वर्षों में 2830 पाकिस्तानी, 912 अफगान और 172 बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी गई. इनमें से कई उन देशों के बहुसंख्यक समुदाय से हैं.'

यह भी पढ़ें-नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श, हरियाणा में चौकसी बढ़ी

जावड़ेकर ने कई ट्वीट कर सीएए के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख किया और प्रधानमंत्री के उस कथन को उद्धृत किया कि इसका किसी भी भारतीय नागरिक पर विपरीत असर नहीं होगा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'सीएए से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आध्यात्मिक गुरु सदगुरू जी ने स्पष्ट व्याख्या की है. सीएए पर स्वार्थ निहित तत्वों द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक बातों को तथ्य एवं तर्कों के साथ उजागर करता हुआ उनका यह संदेश अवश्य सुनें एवं साझा करें.' भाजपा नेता जय पांडा ने कहा कि इस कानून का किसी भारतीय नागरिक पर विपरीत असर नहीं होगा. 

Source : Bhasha

BJP Leaders Campaign BJP Campaign on Social Media BJP Leaders Shars Video PM Modi shares Video CAA Amit Shah Share Video CAA
      
Advertisment