Advertisment

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी कोर्ट ने की खारिज

कोर्ट ने यह कहते हुए विरोध किया कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी कोर्ट ने की खारिज

सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर (फाइल फोटो)

Advertisment

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दी. स्वामी ने अपनी याचिका में कोर्ट की सहायता करने की इजाजत मांगी थी. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की विजिलेंस रिपोर्ट को पेश करने की भी मांग की थी. शशि थरूर और दिल्ली पुलिस दोनों ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को खारिज कर दी है. उन्होंने ये कहते हुए विरोध किया कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है.

पांच सितारा होटल में सुनंदा पुष्कर मृत मिली थीं

गौरतलब है कि 17 जनवरी, 2014 की रात दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मृत मिली थीं. कथित तौर पर इससे एक दिन पहले सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी. सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर सहित कई व्यक्तियों से पूछताछ हो चुकी है. दिल्ली पुलिस थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और दोस्त संजय दीवान का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा चुकी है. यहां तक कि विसरा को दोबारा जांच के लिए एफबीआइ लैब भेजा गया, फिर भी कुछ पता नहीं लग पाया था.

सुनंदा की मौत जहर से हुई है

29 सितंबर 2014 को एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपा था. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि सुनंदा की मौत जहर से हुई है. बोर्ड ने कहा था कि कई ऐसे रसायन हैं जो पेट में जाने या खून में मिलने के बाद जहर बन जाते हैं. लिहाजा, उनके वास्तविक रूप के बारे में पता लगाना बहुत मुश्किल होता है.

HIGHLIGHTS

  • सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी हुई खारिज
  • कोर्ट ने कहा उनका इस केस में कोई लेना-देना नहीं
  • पटियाला हाउस कोर्ट ने अर्जी की खारिज

Source : News Nation Bureau

mehar tarar sunanda pushkar Patiala House Court delhi-police subramanian swamy Shashi Tharoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment