बीजेपी छठ पूजा को लेकर केजरीवाल पर झूठे आरोप लगा रही है, बोली AAP

आम आदमी पार्टी (AAP ) ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा राजनीति कर रही है और अरविंद केजरीवाल नीत सरकार पर दिल्ली में छठ पूजा को इजाजत नहीं देने के झूठे आरोप लगा रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

बीजेपी छठ पूजा को लेकर केजरीवाल पर झूठे आरोप लगा रही है, बोली AAP( Photo Credit : फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (AAP ) ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा राजनीति कर रही है और अरविंद केजरीवाल नीत सरकार पर दिल्ली में छठ पूजा को इजाजत नहीं देने के झूठे आरोप लगा रही है. आप की यह प्रतिक्रिया तब सामने आयी जब दिल्ली भाजपा ने यहां नदी तट, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर रोक हटाने की अपनी मांग तेज कर दी है.

Advertisment

भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन भी किया. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छठ पूजा सार्वजनिक स्थानों, नदी तट और मंदिरों में नहीं की जाए.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की होगी रैंडम कोरोना टेस्टिंग, डीएम ने लिया फैसला

आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा को छठ पूजा मनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से अनुमति लेनी चाहिए और आम आदमी पार्टी उत्सव सुनिश्चित करेगी. पाठक ने कहा, ‘‘भाजपा ने एक तरफ सार्वजनिक रूप से उत्सव रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा दिल्ली सरकार को यह कहकर बदनाम कर रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में छठ पूजा की अनुमति नहीं दे रही है. इस तरह की राजनीति पूरी तरह से शर्मनाक है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज, आम आदमी पार्टी मांग करती है कि भाजपा तुरंत गृह मंत्री अमित शाह से छठ पूजा मनाने की अनुमति ले और दिल्ली सरकार उत्सव सुनिश्चित करने के लिए बाद की प्रक्रिया में समन्वय करेगी. वर्तमान में राज्य सरकारें केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रही हैं.’’

और पढ़ें:ओबामा का बड़ा दावा- PAK Army में कुछ लोगों का था अलकायदा से संबंध

पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना ​​है कि भाजपा नेताओं को मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक पूजा के संबंध में दिशानिर्देशों को बदल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता केजरीवाल से मिलेंगे और उत्सव सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भाजपा को इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना बंद करना चाहिए.’’

दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने कहा कि किसी भी पूर्वांचली ने नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री छठ पूजा और उनकी धार्मिक परंपरा पर रोक लगा देंगे, जिससे उन्हें विरोध के लिए बाध्य होना पड़े. कुमार ने कहा कि केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की धार्मिक आस्था और परंपरा का ‘‘अपमान’’ कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, ‘‘दिल्ली में पूर्वांचलवासी, जिनके पास 25 गज का घर है या जो किराए के मकान में रहते हैं, छठ महापर्व के दौरान सूर्य को अर्घ्य कैसे देंगे?’’ 

Source : Bhasha

BJP arvind kejriwal Chhath Puja 2020 Chhath in delhi
      
Advertisment