भाजपा ने दिल्ली के तीनों नगर निगम कर्मियों के वेतन भुगतान में आ रही दिक्कतों का ठीकरा केजरीवाल सरकार पर फोड़ा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार के खोखले वादों की हकीकत पूरी दिल्ली के सामने है. गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का 60,000 करोड़ रुपये का बजट है, फिर भी दिल्ली सरकार नगर निगम का 13000 करोड़ रुपये रोककर बैठी है, जिस कारण निगम कर्मियों, जिन्होंने कोरोना संकट के समय फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में काम किया, उनका वेतन प्रभावित है.
उन्होंने कहा, "हमें दिल्ली सरकार के झूठे और खोखले वादों की हकीकत दिल्लीवासियों के सामने लाना है और दिल्लीवासियों के हक और उनके हितों के लिए कार्य करना है. प्रदूषण की समस्या को दिल्ली सरकार गंभीरता से लेने के बजाय प्रचार-प्रसार और होर्डिग के माध्यम से ही घोषणा कर काम चला रही है."
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जमीन पर घोषणाओं को लागू करने में दिल्ली सरकार को कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही दिल्ली के लोगों के हितों में काम करने की नीयत है. केजरीवाल सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है.
Source : IANS