logo-image

केजरीवाल के विकास मॉडल पर वोट मांग रही है बीजेपी और कांग्रेस: मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी जहां भी चुनाव लड़ रही है, केजरीवाल मॉडल पर चुनावी वादे कर रही है. बीजेपी केजरीवाल मॉडल पर वोट मांगकर सत्ता में आना चाहती है.

Updated on: 10 Apr 2021, 03:21 PM

highlights

  • दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी, कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप
  • केजरीवाल के विकास मॉडल पर वोट मांगने के लगाए आरोप

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया का आरोप है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां दिल्ली सरकार के विकास मॉडल का इस्तेमाल कर वोट मांग रही हैं. बता दें कि असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव खत्म हुए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को चौथे चरण के मतदान के लिए वोटिंग की जा रही है.

मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में कहा कि बीजेपी चुनाव जीतती है तो राज्य में बिजली फ्री कर देंगे. तमिलनाडु में भी फ्री बिजली का वादा किया गया है. बीजेपी जहां भी चुनाव लड़ रही है, केजरीवाल मॉडल पर चुनावी वादे कर रही है. बीजेपी केजरीवाल मॉडल पर वोट मांगकर सत्ता में आना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे तो उन्होंने होम आइसोलेशन को बेहतर बताया.''

मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस पर भी चुनावी वादों में आम आदमी पार्टी के एजेंडे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ''प्रियंका गांधी ने असम में फ्री बिजली का वादा किया है. पंजाब की कांग्रेस सरकार भी राज्य में फ्री बस सेवा की बात कर रही है.''
 
उन्होंने आगे कहा, ''बीजेपी सभी राज्यों में केजरीवाल मॉडल की तारीफ कर वोट मांग रही है. वहीं दिल्ली में जब केजरीवाल काम करते हैं तो बीजेपी हमेशा उसका विरोध करती है. सबसे पहले दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन की शुरुआत की थी, अब मोदी जी भी इसकी बात कर रहे हैं. इसके साथ ही माइक्रो कंटेंटमेंट जोन की शुरुआत भी अरविंद केजरीवाल ने ही की थी. स्कूल, अस्पताल, लोगों के घर चलाने की बात हो तो अरविंद केजरीवाल ने सभी क्षेत्रों में बेहतर काम किया है, जिसे अब बीजेपी भी अपना रही है.''

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, ''जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री बिजली देने की बात की थी तो बीजेपी ने इसका बहुत विरोध किया था कि आम आदमी पार्टी लोगों को मुफ्त बिजली का लालच दे रही है और अब बीजेपी खुद पश्चिम बंगाल में फ्री बिजली का वादा कर वोट मांग रही है. केंद्र सरकार को चाहिए कि वे अरविंद केजरीवाल को कभी-कभी चाय पर बुलाएं और देश को बेहतर बनाने के विषय पर चर्चा करें.''