अब आपको जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए न तो नगर निगम के चक्कर काटने होंगे और न ही किसी प्रकार का शुल्क देना होगा. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन निशुल्क जारी करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मंगलवार को स्थायी समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब नाम जोड़ने या फिर संशोधित करने की सारी प्रक्रिया घर बैठे ही ऑनलाइन की जा सकेगी.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रणधीर सहाय के मुताबिक लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है. प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन लिया जाना वाला शुल्क भी खत्म किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः जर्मन राजदूत ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, लोक कल्याणकारी कार्यों की तारीफ की
पहले 21 रुपये में बनता था जन्म प्रमाण पत्र
इस सुविधा से पहले पहले जन्म प्रमाण पत्र के लिए 21 रुपये तो मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 11 रुपये लगते थे. इसके अलावा नाम संशोधन के लिए लगने वाली सात रुपये की फीस भी निगम ने हटाने की मांग की है. पंजीयक जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से मंजूरी मिलने के बाद निगम इस फीस को भी माफ कर देगा.
यह भी पढ़ेंः सीआईआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जानें क्यों थपथपाई पीठ
अस्पतालों में ही मिलेगी सुविधा
रणधीर सहाय ने बताया कि फिलहाल 30 फीसद प्रमाण पत्र ही ऑनलाइन डाउनलोड हो रहे हैं. अब अस्पताल में जन्म या मृत्यु होती है तो उसे वहीं पर ही एक रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाएगा. जिसके माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि यह सुविधा अभी मिलने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि निगम फिलहाल इस सॉफ्टवेयर को डिजाइन कर रहा है.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. नगर निगम की इस सुविधा से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे अब लोगों को भाग दौड़ से निजात तो मिलेगी ही साथ में पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.