दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। जहां एक 32 वर्षीय महिला के साथ चलती ट्रेन में कथित तौर पर रेप और लूट को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना राजधानी के शहादरा और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच घटी।
पुलिस के मुताबिक, पांच महिलाएं लेडीज कोच में बैठी थी जिसमें से चार शहादरा रेलवे स्टेशन पर उतर गईं। जिसके बाद तीन शख्स ट्रेन में सवार हुआ। पुलिस ने बताया, दो शख्स ने पहले लूटपाट को अंजाम दिया। वहीं एक ने मारपीट और रेप किया।
पुलिस की नजर जब इस घटना पर पड़ी तो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरोपी और पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी की पहचान शहबाज़ (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़ित महिला दिल्ली एक फ़ंक्शन में शामिल होने आईं थी।
Source : News Nation Bureau