बिग बॉस 10 के प्रतिभागी गुरु ओम जी महाराज के खिलाफ जारी गैर जमानती वांरट जारी रद्द हो गया है। कोर्ट के सामने पेश होने के बाद उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को खारिज कर दिया गया। हालांकि पिछली तारीखों पर पेश नहीं होने के लिए ओम जी पर तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
ओम जी के भाई ने उनके खिलाफ चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद कोर्ट ने ओम जी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट के सामने पेश होने के लिए ओम जी बिग बॉस से अनुमति लेकर बाहर आए है।