New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/03/16-57-omswami_5.jpg)
ओम जी महाराज
बिग बॉस 10 के प्रतिभागी गुरु ओम जी महाराज के खिलाफ जारी गैर जमानती वांरट जारी रद्द हो गया है। कोर्ट के सामने पेश होने के बाद उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को खारिज कर दिया गया। हालांकि पिछली तारीखों पर पेश नहीं होने के लिए ओम जी पर तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
Advertisment
Delhi Court cancels NBW against Bigg Boss 10's Omji Maharaj after he appeared in a theft case lodged by his brother,imposed Rs 30,000 fine
— ANI (@ANI_news) December 3, 2016
ओम जी के भाई ने उनके खिलाफ चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद कोर्ट ने ओम जी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट के सामने पेश होने के लिए ओम जी बिग बॉस से अनुमति लेकर बाहर आए है।