लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, बांग्लादेश की खौफनाक साजिश हुई नाकाम

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने के आरोप में 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने के आरोप में 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने के आरोप में 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। 

Advertisment

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के लाल किले की सुरक्षा से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। ये सभी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मजदूरी करते थे।

आपको बता दें कि पुलिस को इन आरोपियों के पास से बांग्लादेशी दस्तावेज भी मिले हैं। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इनका लाल किले में घुसने का असली मकसद क्या था और कहीं यह कोई बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

सुरक्षा के लिए दोबारा समीक्षा के आदेश

इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने लाल किले और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा करने और सुरक्षा घेराबंदी को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि 15 अगस्त को किसी भी तरह की चूक न हो सके।

इससे पहले मॉक ड्रिल के दौरान हुई थी लापरवाही

दिल्ली में 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियों के तहत पुलिस रोजाना सिक्योरिटी ड्रिल्स कर रही है। शनिवार को भी स्पेशल सेल की टीम ने ऐसा ही एक अभ्यास किया। जिसमें वे सिविल ड्रेस में एक नकली बम लेकर लाल किला परिसर में दाखिल हुए। इस दौरान लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए। जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के लाल किले की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल समेत 7 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही बाकी जवानों को डीसीपी राजा बांठिया ने सख्त हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें - दिल्ली में खतरे के निशान के पास पहुंचा यमुना का जलस्तर, यूपी के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात

Delhi News red-fort
      
Advertisment