/newsnation/media/media_files/2024/10/31/o9HtwATIJMugeFiO1OaM.jpg)
aap arvind kejriwal and brahm singh tanwar
देश में आज दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच दिल्ली भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक ब्रह्मा सिंह तंवर ने आम आदमी का दामन थाम लिया है. दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ब्रह्म सिंह तंवर समेत उनके कई साथी आप में शामिल हो गए. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बह्मा सिंह तंवर का पार्टी में स्वागत किया है. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा, तंवर बीते पिछले पचास साल से अलग-अलग तरह से दिल्ली के लोगों की सेवा करते रहे हैं. उनका दिल्ली के विकास में खास योगदान रहा है. उनके आम आदमी पार्टी में आने से नई ऊर्जा मिलेगी. दिल्ली के विकास को और गति मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2024: कैसे हुई अयोध्या दीपोत्सव में लाखों दीयों की गिनती? एकसाथ बनाए दो रिकॉर्ड
क्या ये दिल्ली चुनाव की तैयारी है?
प्रेसवर्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा कि हम तो चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्हें लगाता इस बार भी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है. हम तो अपने काम पर मत मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि तंवर जैसे नेता के आप में शामिल होने से यह साफ है कि हमारी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हो रहा है. हमारी विचारधारा से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले और मजबूत हुई AAP💯@ArvindKejriwal जी के नेतृत्व में दक्षिण दिल्ली से BJP के बड़े नेता, तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर जी अपने साथियों के साथ BJP छोड़कर AAP में शामिल हुए।
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2024
इस दौरान MLA व PAC Member @ipathak25 जी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/2feCKhOoF6
ब्रह्म सिंह तंवर ने भाजपा छोड़ने की बताई वजह
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप में शामिल ब्रह्म सिंह तंवर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने बचपन से अब तक पूरे क्षेत्र की सेवाएं की हैं. वे पूरे मन से आज आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. वे केजरीवाल का आभार व्यक्त करते हैं. कई और लोग हैं जो आप पार्टी को ज्वाइन करेंगे. बहुत से ऐसे कार्यकार्ता हैं जो आम आदमी पार्टी के साथ चलने को तैयार हैं.
भाजपा के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर के अनुसार, उन्होंने बीते दिनों में आम आदमी पार्टी के काम को देखा है. उन्होंने कहा, जब से वे नाबालिग थे, तब से भाजपा काम कर रहे हैं. अब मुझे यह लग रहा है कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर बेहतर काम कर पाऊंगा. ऐसे में मैं केजरीवाल जी से मिला और पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई. मुझे केजरीवाल जी का साथ मिला, इसका आभार.