दिल्ली में अवैध इमीग्रैंट्स पर बड़ी कार्रवाई, आधार कार्ड नामांकन प्रक्रिया होगी अब सख्त

दिल्ली में अवैध इमीग्रैंट्स की ओर से  बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनाये जाने के मामलों पर उपराज्यपाल सचिवालय ने गंभीर रुख अपनाया है।

दिल्ली में अवैध इमीग्रैंट्स की ओर से  बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनाये जाने के मामलों पर उपराज्यपाल सचिवालय ने गंभीर रुख अपनाया है।

author-image
Harish
New Update
Delhi Secrateriat

दिल्ली में अवैध इमीग्रैंट्स की ओर से  बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनाये जाने के मामलों पर उपराज्यपाल सचिवालय ने गंभीर रुख अपनाया है। इस मुद्दे को राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक संसाधनों के दुरुपयोग से जोड़ते हुए उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव को आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

क्या है एलजी का निर्देश

आधार कार्ड बनाये जाने के मामलों पर उपराज्यपाल सचिवालय ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि दिल्ली में कार्यरत सभी आधार रजिस्ट्रार अब नामांकन प्रक्रिया में अधिक सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध पहचान पत्र या दस्तावेज़ पर बिना सत्यापन के आधार जारी न किया जाए।

एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, अगले दो महीनों के भीतर आधार नामांकन प्रक्रिया को ‘इन-हाउस मॉडल’ में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और नियंत्रित बनाना है, जिससे बाहरी एजेंसियों की भूमिका सीमित हो सके।

15 जुलाई तक का दिया गया वक्त

मुख्य सचिव से कहा गया है कि वे 15 जुलाई तक दिल्ली के सभी आधार नामांकन केंद्रों की विस्तृत सूची उपराज्यपाल सचिवालय को प्रस्तुत करें। इससे निगरानी और मूल्यांकन की प्रक्रिया को सशक्त किया जा सकेगा।

अवैध प्रवासियों द्वारा आधार कार्ड प्राप्त कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना, रोजगार के अवसरों में असमानता उत्पन्न करना और पहचान संबंधी जोखिम बढ़ाना – ये सभी गंभीर चिंता के विषय हैं। ऐसे में यह कार्रवाई न केवल पहचान प्रणाली की सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि नागरिक संसाधनों की रक्षा के लिए भी एक आवश्यक कदम है।

 

Delhi News Delhi News Alert
      
Advertisment