New Update
/newsnation/media/media_files/2025/09/08/barapullah-phase-3-flyover-project-2025-09-08-18-31-18.jpg)
Barapullah Phase-3 flyover project Photograph: (FILE PIC)
दिल्ली के लाखों लोगों को लंबे समय से जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अब उनके लिए राहत भरी खबर है. पिछले दस वर्षों से अटकी हुई बरापुला फेज़-3 फ्लाईओवर परियोजना को आखिरकार केंद्रीय सशक्तिकरण समिति (CEC) से मंजूरी मिल गई है. इस स्वीकृति के बाद दिल्ली में यातायात सुगम होगा और रोज़ाना घंटों तक ट्रैफिक में फँसे रहने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
बरापुला फेज़-3 परियोजना
Advertisment
बरापुला कॉरिडोर दिल्ली का एक अहम फ्लाईओवर नेटवर्क है, जो साउथ और सेंट्रल दिल्ली के बीच तेज़ यात्रा की सुविधा देता है.
• फेज़-1 कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के दौरान बनाया गया था, जो सराय काले खां से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक जाता है.
• फेज़-2 से इसका विस्तार एम्स और डिफेंस कॉलोनी तक किया गया.
• अब फेज़-3 परियोजना में सराय काले खां से मयूर विहार तक का हिस्सा जोड़ा जाएगा.
यह पूरा कॉरिडोर यमुना नदी के ऊपर बनेगा, जिससे दिल्ली के ईस्ट और साउथ हिस्सों के बीच सीधा और तेज़ कनेक्शन मिलेगा.
क्यों है ये परियोजना महत्वपूर्ण?
• दिल्ली में रोज़ाना लाखों वाहन सड़कों पर उतरते हैं, जिनसे ट्रैफिक जाम आम समस्या बन चुकी है.
• मौजूदा रूट्स, खासकर रिंग रोड और आईटीओ पुल पर भारी भीड़ रहती है.
• बरापुला फेज़-3 बनने के बाद आईटीओ, मथुरा रोड और यमुना पार जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.
• इससे न केवल यात्रा समय घटेगा बल्कि ईंधन की बचत और प्रदूषण में भी कमी आएगी
परियोजना पर्यावरणीय स्वीकृति और भूमि अधिग्रहण संबंधी अड़चनों में फँसी रही. यमुना बाढ़ क्षेत्र से होकर गुजरने वाले इस फ्लाईओवर के लिए कई बार पर्यावरणीय चिंताओं का हवाला दिया गया. इसके कारण यह परियोजना बार-बार अटकती रही. अब जब केंद्रीय सशक्तिकरण समिति ने इसे हरी झंडी दी है, तो निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है.
दिल्लीवासियों को होगा फायदा
• साउथ दिल्ली से ईस्ट दिल्ली जाने में सफर आसान होगा.
• रोज़ाना काम पर जाने वाले यात्रियों को घंटों के जाम से छुटकारा मिलेगा.
• ITO और आसपास की सड़को पर कम होंगी भीड़ .
• दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा.
इस पूरे मामले पर PWD मंत्री परवेश वर्मा नें कहा कि पिछले दस वर्षों से बरापुला फेज़-3 फ्लाईओवर परियोजना मंजूरी का इंतजार कर रही थी. आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि CEC ने आखिरकार इसे स्वीकृति दे दी है. जबसे मैंने पदभार संभाला है, मैं लगातार इस मामले को आगे बढ़ा रहा था. अब इस हरी झंडी के साथ बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होगा, जिससे दिल्ली को जाम से राहत मिलेगी और लाखों लोगों की रोज़मर्रा की यात्रा बेहतर होगी.