logo-image

मीडिया टीम पर फायरिंग करने वाला शख्स चढ़ा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे

जिसने बारापुला फ्लाईओवर पर अपने साथियों के साथ रात के समय वारदातों को अंजाम दिया है.

Updated on: 27 Jun 2019, 08:58 AM

New Delhi:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने रात को चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तैयब बताया जा रहा है. जिसने बारापुला फ्लाईओवर पर अपने साथियों के साथ रात के समय वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी तैयब पर एबीपी न्यूज़ की टीम पर गोलीबारी के मामले में भी संलिप्तता बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें- Video: मोदी-मोदी के नारों से गूंजा ओसाका एयरपोर्ट, जापान के PM आबे से होगी मुलाकात

इस वारदात से 3 दिन पहले तैयब ने बारापुला से कल्याणपुरी की ओर उतरते हुए वारदात को अंजाम दिया था. उसमें पीड़ित(जो बंगलुरू से आया था और गाज़ियाबाद जा रहा था) का डेबिट कार्ड भी लूटा था. एटीएम से कैश निकाला था, एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से तैयब की पहचान हुई और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला.

क्राइम ब्रांच ने सूचना के बाद तैयब की जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि तैयब को 16/17 जून को विवेक विहार पुलिस ने 2018 के अपहरण के बाद लूट के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसे 18 जून 2019 को मंडोली जेल भेज दिया गया था. क्राइम ब्रांच ने जेल से ही तैयब को गिरफ्तार किया और फिर अदालत में पेश कर उसे 7 दिन की रिमांड पर लिया है. तैयब के एक अन्य साथी को भी पकड़ा गया है.