दीपावली से पहले केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में पटाखों के भंडारण और बिक्री पर बैन

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था. सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था. सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
arvind kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल ( Photo Credit : File Photo )

देश की राजधानी दिल्ली में दीपावली से पहले ही केजरीवाल सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों के भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इस बड़े फैसले की जानकारी ट्वीट के जरिए दिया. सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.

Advertisment

व्यापारियों से पटाखों का भंडारण नहीं करने की अपील की

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, 'पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था. सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें.'

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया का चल पड़ा सिलसिला

दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद लोगों की नाराजगी भी सामने आने लगी है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने इस फैसले का स्वागत किया है तो किसी ने आलोचना. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोक
  • दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए लिया बड़ा फैसला
  • दिवाली में पटाखों की बिक्री दिल्ली में नहीं होगी

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Delhi government diwali Ban on firecrackers
      
Advertisment