Advertisment

अगले आठ दिनों तक हवाई यात्रा पर रहेगी पाबंदी! तीन घंटे तक आसमान में नहीं नजर आएंगे विमान

26 जनवरी तक सुबह 10.20 से दोपहर 12.45 बजे के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किसी भी उड़ान को उतरने या उड़ान भरने की इजाजत नहीं हेागी. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
plane

ban on air travel( Photo Credit : social media)

Advertisment

आने वाले आठ दिनों में दिल्ली से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूर खबर है. 19 से 26 जनवरी के बीच फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खास सूचना सामने आई है. आपको बता दें कि दिल्ली एयपोर्ट ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर एक जानकारी साझा की है. इसके तहत 19 से 26 जनवरी के बीच ढाई  घंटे तक किसी भी फ्लाइट को उड़ान भरने और उतरने की इजाजत नहीं मिलेगी. एक्स पर एक पोस्ट को ​शेयर करते हुए कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी एक नोटिस के तहत 26 जनवरी तक सुबह 10.20 से दोपहर 12.45 बजे के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किसी भी उड़ान को उतरने या उड़ान भरने की इजाजत नहीं हेागी. 

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: रामलला की पहली मूर्ति आई सामने, घर बैठे करें मधुर मुख के दर्शन

यह निर्णय गणतंत्र दिवस के मौके पर लिया गया है. आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार गणतंत्र दिवस पर सुबह 6 से रात 9 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट बंद रहने वाला है. इस बीच कोई फ्लाइट न तो उड़ान भर पाएगी और न ही उतर सकती है. 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होने वाले हैं

आपको बता दें देश इस बार 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होने वाले हैं. यह  छठी बार होता जब फ्रांस का कोई नेता गणतंत्र  दिवस परेड में सम्मानित अतिथि होगा. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड काफी खास होने वाली है. इसमें पहली बार बीएसएफ की सभी महिला मार्चिंग और ब्रास बैंड टुकड़ियों में परेड में शामिल होंगी. 

राजधानी को छावनी में तब्दील कर दी गई है

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी को छावनी में तब्दील कर दी गई है. सुरक्षा को लेकर आठ हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है. रेलवे, बस स्टैंड पर हर आने जाने पर नजर रखी जा रही है.  

Source : News Nation Bureau

26 January newsnation planes will not be visible in the sky ban on air travel for the next eight days ban on air travel newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment