/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/26/babujagvijan-86.jpg)
बाबू जगजीवन राम अस्पताल( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टर्स समेत अब तक 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कई और की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इसके बाद अहतियातन मेडिकल सेवाओं को बंद कर दिया गया है. पूरे अस्पताल को सेनेटाइजर करने का काम किया जा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में स्थित जगजीवन राम अस्पताल के स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जहांगीरपुरी इलाके से कई कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली वालों के राहत भरी खबर, CM केजरीवाल बोले लॉकडाउन में दी जाएगी ढील
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से 824 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस के 1990 नए मामले सामने आए हैं, जोकि भारत में एक दिन में सामने आने वाले सबसे ज्यादा केस हैं. इन 24 घंटों में 49 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इस खतरनाक बीमारी से अब तक 5,804 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.
Source : News State