/newsnation/media/media_files/2025/02/20/2eOtOmUPIy0iqQO5eXEK.jpg)
AAP leader atishi Photograph: (social media)
आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगाई गई. आप ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को विधानसभा में विपक्ष की नेता तय कर लिया है. बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे.
गोपाल राय ने की आधिकारिक घोषणा
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएंगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने इसकी औपचारिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दल की मीटिंग हुई. मीटिंग में सर्वसम्मति से विधायकों ने आतिशी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना है.
उन्होंने कहा कि आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का जिम्मा खूब अच्छे से निभाया. नेता विपक्ष के रूप में उनके ऊपर केजरीवाल सरकार के कामों की रक्षा करना और भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा करवाने का जिम्मा होगा.
#WATCH | Delhi: AAP leader Gopal Rai says, "...In the legislative party meeting today, it has been unanimously decided that Atishi will be the leader of the opposition in the Delhi Assembly...In challenging times, Atishi has served the people of Delhi as the CM...AAP will fulfil… pic.twitter.com/n5ltvaH57I
— ANI (@ANI) February 23, 2025
आतिशी ने किया धन्यवाद
नेता विपक्ष बनाए जाने के बाद आतिशी ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सभी विधायकों का मैं धन्यवाद करती हूं. उन्होंने मुझे नेता विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. विपक्ष होने के नाते हम भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभाएंगे.
VIDEO | Addressing a press conference in Delhi, AAP MLA Atishi (@AtishiAAP) says, “I am thankful to AAP national convenor Arvind Kejriwal for giving me the responsibility of the legislative party (as LoP). The public has given us the duty of opposition and AAP will show what a… pic.twitter.com/x0jju2kjRs
— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2025
विधानसभा सत्र 24 से
सोमवार यानी 24 फरवरी से सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होगा. सोमवार दोपहर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. एक दिन बाद यानी 25 फरवरी को उप राज्यपाल का सदन में भाषण होगा. एलजी के अभिभाषण पर 27 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव होगा. इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है, जिस वजह से उस दिन सत्र नहीं बुलाया गया है.