अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज

अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. अभी केजरीवाल को जेल में ही रहना पड़ेगा. कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ने दलीलों पर सही ढंग से बहस नहीं हुई थी

अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. अभी केजरीवाल को जेल में ही रहना पड़ेगा. कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ने दलीलों पर सही ढंग से बहस नहीं हुई थी

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
kejriwal cm

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली. हाई कोर्ट ने कहा- ट्रायल कोर्ट ने जमानत देते समय विवेक का इस्तेमाल नहीं किया.  इसलिए राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को रद्द करते हैं. कोर्ट ने आगे ट्रायल कोर्ट की टिप्पणी पर विचार नहीं किया जा सकता. यह पूरी तरह से अनुचित है. यह दर्शाता है कि ट्रायल कोर्ट ने सामग्री पर अपना दिमाग नहीं लगाया है. कोर्ट को ED को जमानत आवेदन पर बहस करने के लिए पर्याप्त अवसर देना चाहिए था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को केजरीवाल को बेल दी थी, लेकिन ED की याचिका पर हाईकोर्ट ने 21 जून को रोक लगा दी थी. अब बुधवार (26 जून ) को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी.

Advertisment

जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए कहा कि निचली अदालत की अवकाशकालीन पीठ ने केजरीवाल को जमानत देते समय दलील ठीक तरीके से नहीं सुन पाई. अपना  विवेक का इस्तेमाल किए बगैर उन्हें जमानत दे दी. हाईकोर्ट ने कहा हमने दोनों पक्षों को सुना, लेकिन निचली अदालत ने ईडी के दस्तावेजों पर गौर नहीं किया. निचली अदालत ने पीएमएलए की धारा 45 की दोहरी शर्तों पर गौर नहीं किया.

निचली अदालत ने दलील नहीं सुनी

जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए कहा कि निचली अदालत की अवकाशकालीन पीठ ने केजरीवाल को जमानत देते समय दलील ठीक तरीके से नहीं सुन पाई. अपना  विवेक का इस्तेमाल किए बगैर उन्हें जमानत दे दी. हाईकोर्ट ने कहा हमने दोनों पक्षों को सुना, लेकिन निचली अदालत ने ईडी के दस्तावेजों पर गौर नहीं किया. निचली अदालत ने पीएमएलए की धारा 45 की दोहरी शर्तों पर गौर नहीं किया.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal kejriwal Arvind Kejriwal Government Arvind Kejriwal Govt Arvind Kejriwal Bial
      
Advertisment