logo-image

अरविंद केजरीवाल शनिवार को अक्षरधाम मंदिर में करेंगे 'दीवाली पूजन'

दिल्ली में प्रदूषण में वृद्धि और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पटाखों पर लागू प्रतिबंध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 14 नवंबर को अक्षरधाम मंदिर में 'दीवाली पूजन' करेंगे.

Updated on: 12 Nov 2020, 02:04 AM

दिल्ली:

दिल्ली में प्रदूषण में वृद्धि और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पटाखों पर लागू प्रतिबंध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 14 नवंबर को अक्षरधाम मंदिर में 'दीवाली पूजन' करेंगे. मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर लोगों को घरों में ही रहकर दीवाली पूजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया. केजरीवाल ने कहा कि उनके और मंत्रिमंडल सहयोगियों द्वारा अक्षरधाम मंदिर में शाम 7:39 बजे किए जाने वाले 'दीवाली पूजन' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.