दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संदेश में नोटबंदी की गलती पर माफी मांगे। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटंबदी के फैसले पर नए साल से पहले अपने राष्ट्र के संबोधन में जनता से‘नोटबंदी की भारी गलती’ पर माफी मांगें।
उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी का फैसला लेकर भारी गलती की है और भारत को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है। केजरीवाल ने कहा, "मोदी ने हालात को सामान्य करने के लिये 50 दिन का समय मांगा था, लेकिन नोटबंदी के बाद के झटकों से उबरने में लोगों को कोई राहत मिलती नज़र नहीं आ रही।"
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से इस फैसले को वापस लेने की मांग की और सलाह दी कि उन्हें अपने संबोधन में इसकी घोषणा करनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ नोटबंदी का निर्णय वापस लेने के अलावा दूसरा कोई समाधान नहीं है। ’’ उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक कितना कालाधन बाहर आया, इस पर आरबीआई ने ‘चुप्पी साध रखी’ है। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह बताने को कहा कि कितना अवैध धन वापस आया है।
Source : News Nation Bureau