सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना दुखद, कार्यकर्ता मदद में जुटें: केजरीवाल

पूर्व सीएम केजरीवाल ने इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों  को खो दिया, उनके प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं.

पूर्व सीएम केजरीवाल ने इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों  को खो दिया, उनके प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
arvind kejriwal

arvind kejriwal Photograph: (social media)

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शनिवार को सुबह चार मंजिला इमारत गिरने की घटना को आम आदमी पार्टी काफी दुखद बताया. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य नेताओं ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदन प्रकट की है. इस घटना की सूचना मिलते ही केजरीवाल ने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की सहायता करने की अपील की. इसके बाद काफी संख्या में ‘आप’ कार्यकर्ता प्रशासन की सहायता में जुट गए. 

Advertisment

परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं: केजरीवाल

उत्तर पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत के गिरने की सूचना पर दुख व्यक्त किया. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने की ये घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. गली संकरी होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें हो रही हैं. मैं पार्टी के सभी स्थानीय साथियों से यह अपील करता हूं कि मौके पर जाकर प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में हरसंभव सहयोग करें.

चार मंजिला इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद: आतिशी

वहीं, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को सुबह चार मंजिला इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. चूंकि यह इमारत एक बेहद संकरी गली में स्थित थी. इसलिए राहत और बचाव कार्य में काफी कठिनाई आ रही है. पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे प्रशासन को हर संभव मदद दें और राहत कार्य में सहयोग करें.

एक्स पर घटना स्थल का एक वीडियो शेयर किया

उधर, एमसीडी में ‘आप’ के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी एक्स पर घटना स्थल का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीलमपुर में दुखद हादसा हुआ है. 4 मंज़िला इमारत गिर गई है. शनिवार सुबह करीब 7 बजे सीलमपुर इलाके में एक चार मं​मंजिला इमारत ढह गई. इस दर्दनाक घटना में करीब 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका बनी हुई है. दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की सहायता से अब तक 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उन्हें अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. मैं ‘आप’ के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से यह अपील करता हूं कि तुरंत मौके पर पहुंचें और राहत कार्यों में प्रशासन की हरसंभव सहायता करें. इस मुश्किल हालात  में हम सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.

arvind kejriwal AAP Chief Arvind Kejriwal AAP Arvind Kejriwal
      
Advertisment