Jhansi Medical College Fire: शुक्रवार की रात करीब 10.30-10.45 के बीच उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में अचाकन से आग लग गई. स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में जैसे ही आग की लपटें उठी, वहां हड़कंप मच गया. जब तक कोई कुछ कर पाता, आग बेकाबू हो चुकी थी. जब यह आग लगी, उस समय न्यूबोर्न यूनिट में 47 बच्चे एडमिट थे. इस घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई.
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर देश में शोक
वहीं, 37 बच्चों का रेस्क्यू किया गया. फिलहाल, 16 बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा की है.
अरविंद केजरीवाल ने घटना को बताया पीड़ादायक
वहीं, इस घटना पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि 'झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है. इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है.'
यह भी पढ़ें- बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों ने तोड़ा दम
दोषियों पर हो कार्रवाई- खरगे
इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शोक व्यक्त करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा कि 'उत्तर प्रदेश के झाँसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. हम सरकार से माँग करते है कि इस हादसे के कारणों की जाँच हो और जो भी ऐसी लापरवाही का दोषी हो, उसपर सख़्त क़ानूनी कार्यवाही हो.
पीएम मोदी ने जताया शोक
झांसी में हुए हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों के परिजनों के लिए 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है.