/newsnation/media/media_files/2024/12/08/jrvpfl00ZUqBVLhmLmkA.jpg)
Arvind kejriwal (social media)
(रिपोर्ट- मोहित बक्शी)
दिल्ली की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच आम आदमी पार्टी ने एक नया पोस्टर जारी किया है. सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्टर में आम आदमी पार्टी ने पार्टी प्रमुख को "पुष्पा" अवतार में दिखाया है. इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की जगह दर्शाया गया है. वहीं पार्टी ने एक बार फिर एक केजरीवाल रिटर्न्स की बात कही है यानी पोस्टर में दर्शाया गया है की आम आदमी पार्टी चौथी बार जीत कर दिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली है.
फिर आ रहा है केजरीवाल…💯 pic.twitter.com/S6Jo48rEJz
— AAP (@AamAadmiParty) December 7, 2024
केजरीवाल 4th टर्म कमिंग सून
आम आदमी पार्टी के X पोस्ट में लिखा है की फिर आ रहा है केजरीवाल तो वही जारी पोस्टर में "केजरीवाल झुकेगा नहीं" और केजरीवाल 4th टर्म कमिंग सून का जिक्र किया है. आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को कई बार तोड़ने की कोशिश की गई जेल में भी इंसुलिन न देकर उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया गया लेकिन अरविंद केजरीवाल ना टूटे ना ही झुके और ना जनता के कामों को रुकने दिया इसलिए ये पोस्टर जारी किया गया है
भाजपा ने पोस्टर वॉर पर कसा तंज
वही इस पोस्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है. भाजपा नेता और घोंडा विधायक अजय माहवर ने एक फिल्मी गीत के जरिए पलटवार करते हुए कहा की झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए... और अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली की जनता झुकाएगी. इससे पहले भाजपा ने बकायदा बड़े बड़े पोस्टर के जरिए दिल्ली सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी जो 6 रेवड़ियां देने की बात कह रही है वो 12 रेवड़ी डकार गए है. जिसमें अलग अलग 12 कथित घोटालों के आरोप लगाए गए हैं.