दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के संबंध में PM नरेंद्र मोदी ने जनता से बोला झूठ : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर एक मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने जा रहे केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता झूठ और दशकों से किए जाते रहे छलावे का अब उचित जवाब देगी.

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर एक मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने जा रहे केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता झूठ और दशकों से किए जाते रहे छलावे का अब उचित जवाब देगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के संबंध में PM नरेंद्र मोदी ने जनता से बोला झूठ : अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य के तौर पर घोषित करने की मांग करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को लेकर विरोध करना इस बात की स्वीकारोक्ति है कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में झूठ बोला था. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर एक मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने जा रहे केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता झूठ और दशकों से किए जाते रहे छलावे का अब उचित जवाब देगी.

Advertisment

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को लेकर बीजेपी का विरोध का अब इस बात की स्वीकारोक्ति है कि मोदीजी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता से झूठ बोला था. दिल्ली के लोग झूठ और दशकों से किए जा रहे छलावे का अब उचित जवाब देंगे.'

उन्होंने कहा, 'आडवाणी जी ने अगस्त 2003 में गृह मंत्री के रूप में लोकसभा में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने संबंधी विधेयक पेश किया था. प्रणब दा (पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी) की अध्यक्षता में संसदीय समिति ने दिसंबर 2003 में इसका समर्थन किया था, लेकिन अंत में यह चूक गया. क्या उनका इरादा सिर्फ दिल्ली की जनता की भावनाओं के साथ खेलने का था? दिल्लीवालों के साथ यह अन्याय क्यों?'

केजरीवाल ने कहा, 'हां, दिल्ली भारत की राष्ट्रीय राजधानी है, इसलिए केंद्र को पूरे एनडीएमसी क्षेत्र को अपने नियंत्रण में रखने दीजिए. दिल्ली के बाकी हिस्सों, जिसमें दिल्लीवासी अपनी सरकार का चुनाव करते हैं, उन्हें केंद्र के अधीन कैसे रखा जा सकता है?'

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग, 1 मार्च से भूख हड़ताल पर बैठने का किया ऐलान

गौरतलब हैै कि पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से इसे लेकर अपील की थी. आम आदमी पार्टी (आप) इस मुद्दे को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान में शामिल करने और एक जन आंदोलन शुरू करने की योजना बना रही है. वह भारतीय जनता पार्टी के 2014 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र समेत पिछले चुनाव घोषणापत्र बांटेगी, जिसमें पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन करती है.

Source : IANS

Delhi full fledged state delhi AAP BJP arvind kejriwal PM Narendra Modi
Advertisment