केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला है।
CBI जांच को लेकर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि,' CBI को बीते 5घन्टे से DIP दफ्तर में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। नरेंद्र मोदी जी अब आपको बिना सबूत ही मुझे मेरे घर से गिरफ्तार कराना पड़ेगा।'
CBI को बीते 5घन्टे से DIP दफ्तर में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। @narendramodi ji!अब तो आपको बिना सबूत ही मुझे मेरे घर से गिरफ्तार कराना पड़ेगा
— Manish Sisodia (@msisodia) January 19, 2017
वहीं अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को आम आदमी पार्टी के MLA को परेशान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच में कुछ नहीं मिला ये प्रधानमंत्री के मुंह पर तमाचे जैसा है जो आम आदमी पार्टी के विधायकों रक झूठे आरोप लगा रहे हैं।
Modi shud apologise to the country for implicating AAP MLAs in false cases https://t.co/eOe8TWbUSn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2017
और पढ़े: केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया से डरी हुई है सीबीआई
सीबीआई ने बुधवार को सिसोदिया और कुछ अनाम सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की। इनके खिलाफ 'टाक टू एके' अभियान में अनियमितता को लेकर जांच की जा रही है।
Source : News Nation Bureau