SC के फैसले के बाद एक्शन में केजरीवाल, दी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को तत्काल प्रभाव से मंजूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि राशन को घर-घर तक पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि राशन को घर-घर तक पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
SC के फैसले के बाद एक्शन में केजरीवाल, दी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को तत्काल प्रभाव से मंजूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि राशन को घर-घर तक पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

Advertisment

केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि इस प्रस्ताव की सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को राशन को घर-घर तक पहुंचाने संबंधित योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विभाग को इस योजना के संबंध में रोजाना जानकारी देने का भी आदेश दिया है।

बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस योजना के प्रस्ताव से संबंधित फाइल को रोक रखी थी।

इसी योजना के लिए केजरीवाल अपनी तीन मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल के राज निवास पर धरना देने के लिए बैठ गए थे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की एक संवैधानिक पीठ ने बुधवार को सर्वसम्मति से अरविंद केजरीवाल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि दिल्ली के शासन की असली शक्तियां निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास है।

केजरीवाल आज दोपहर तीन बजे उपराज्यपाल बैजल से मिलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: SC के फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- जनता की जीत, लोकतंत्र की जीत 

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP aap-government anil baijal
Advertisment