/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/06/57-arvind-kejriwal-7591.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि राशन को घर-घर तक पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि इस प्रस्ताव की सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को राशन को घर-घर तक पहुंचाने संबंधित योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विभाग को इस योजना के संबंध में रोजाना जानकारी देने का भी आदेश दिया है।
Approved Doorstep Delivery of Rations. Over ruled all objections to the proposal. Directed Food Dept to start its implementation immediately.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 6, 2018
बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस योजना के प्रस्ताव से संबंधित फाइल को रोक रखी थी।
इसी योजना के लिए केजरीवाल अपनी तीन मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल के राज निवास पर धरना देने के लिए बैठ गए थे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की एक संवैधानिक पीठ ने बुधवार को सर्वसम्मति से अरविंद केजरीवाल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि दिल्ली के शासन की असली शक्तियां निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास है।
केजरीवाल आज दोपहर तीन बजे उपराज्यपाल बैजल से मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: SC के फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- जनता की जीत, लोकतंत्र की जीत
Source : News Nation Bureau