दिल्ली में Odd-Even के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने दी है थोड़ी छूट, कल से होगी सख्ती

दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि उनके इस फॉर्मूले से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलेगी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दिल्ली में Odd-Even के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने दी है थोड़ी छूट, कल से होगी सख्ती

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

दिल्ली में आज से ऑड-ईवेन (Odd-Even) लागू हो गया है. दिल्ली सरकार का ये फॉर्मूला 15 नवंबर तक लागू रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि उनके इस फॉर्मूले से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब अगर बस में हुई समस्या तो ट्विटर पर सीधे अधिकारी से करें शिकायत

इस बीच दिल्ली में 200 पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात है. साथ ही सिविल डिफेंस कर्मी भी बैनर लेकर अलग-अलग चौराहों पर तैनात किए गए हैं. मकसद वाहन चालकों को जागरूक करना है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑड इवन चालान का डाटा शाम तक तैयार करके मीडिया को दिया जाएगा.

हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज ड्राइव का पहला दिन है इसलिए अधिक संख्या में चालान नहीं किए जा रहे हैं. ऑडियो चौराहे पर सुबह 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे के बीच में 4 घंटों में 4 चालान किए गए. माना जा रहा है कि आज के बाद यानी कि मंगलवार और बुधवार को ट्रैफिक पुलिस की ड्राइव में तेजी देखने को मिलेगी.

Source : Avneesh Chaudhary

delhi sarkar Delhi government Odd Even Formula
      
Advertisment